पति के द्वारा झगड़ा किए जाने से दुखी युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान-आँचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 92

कमालगंज. पति के द्वारा झगड़ा किए जाने से, दुखी युवती सुमन राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुमन थाना कमालगंज से ग्राम कल्लू नगला निवासी प्रदीप राजपूत की 25 वर्षीय पत्नी, तथा जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम निकामतपुर निवासी, लज्जाराम की पुत्री थी। सुमन सुबह छप्पर की बल्ली में शाल का फंदा गले में डालकर लटक गई। करीब 10 बजे सुमन के बच्चे मां को लटकता देख रोने लगे। तभी पड़ोसियों को जानकारी हुई, सूचना मिलते ही प्रदीप घर पहुंचा। प्रदीप सुबह 8 बजे ही घर के पीछे खेत में आलू की खुदाई कर रहा था। प्रदीप की मां घास लेने खेतों में चली गई थी. प्रदीप सुमन को सीएचसी कमालगंज ले गया। डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया. दरोगा राम लखन ने शव का पंचनामा भरा। पुलिस ने प्रदीप के साथ उसके छोटे भाई उदयवीर को हिरासत ले लिया है।
प्रदीप ने बताया कि मेरा 6 वर्ष पूर्व सुमन से विवाह हुआ था तीन बच्चे हैं। बीती शाम सुमन से कहा सुनी हो गई थी, सुबह उठने के बाद मैं आलू खोदने खेत पर चला.

 

 

Share This Article
Leave a Comment