चित्रकूट।भतीजे से परेशान बुजुर्ग दंपति ने, जिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित दंपति के प्रकरण में जिलाधिकारी ने, पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मानिकपुर थाना क्षेत्र के खरोध गांव निवासी राजपाल सोमवार को, अपनी पत्नी सुबिहती के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर, जिलाधिकारी को अपना दुखड़ा सुना रहे थे।पीड़ित दंपति ने बताया, हम लोगों की कोई संतान नहीं है। इसके चलते पारिवारिक भतीजे पट्टू और छोटा की नजर उनकी चल-अचल संपत्ति पर है। इन दोनों ने पहले ही उनके घर पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया, 2018 में ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय दिया गया था। अब भतीजे शौचालय को हमें प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं, और जबरन कब्जा किए हुए हैं।
उन्होंने कहा, हम दोनों वृद्ध हैं। बाहर शौच क्रिया के लिए नहीं जा सकते हैं। पीड़ित दंपति ने कहा, भतीजों से पीड़ित होकर, मैं ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहा हूं। मुझे उस झोपड़ी में जीवन-यापन नहीं करने दे रहे हैं। मेरा कोई सहारा नहीं है। भतीजे भी सेवा नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे रहने भी नहीं दे रहे हैं।साथ ही कृषि योग्य भूमि पर भी अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए अपमानित करते हैं। पीड़ित दंपति ने बताया, वह न्याय के लिए पिछले पखवाड़े से परेशान हैं। इस पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने मानिकपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।