पन्ना देशप्रेम की अलख जगाने अपनी मातृभूमि हीरों , वीरों , और मंदिरों कि नगरी पन्ना कि मिट्टी लेकर बाघा बार्डर जा रही पन्ना की ,लाड़ली लक्ष्मी, 4 बेटियां ,माँ तुझे प्रणाम, योजना के तहत ।
2.माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत भारत पाक सीमा को देखेंगी चारों लाड़ली लक्ष्मी बेटियां।
3. म.प्र. शासन के खनिज, एंव श्रम, कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने गृह निवास बुला कर बाघा बाडर जाने वाली बेटियों को तिलक लगाकर, साल,श्रीफल,एंव माला पैहनाकर रवाना किया। गस मौके पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी उदल सिंह मौजूद रहे। शुभकामनाएं देकर किया रवाना।
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा आगामी 2 से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है।इसी क्रम में पन्ना में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा, मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 4 बेटियों को चयनित किया गया है।यह सभी बेटियां महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना की 4 हितग्राही बालिकाएं है। जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) का भ्रमण का अवसर मिला है। आज ये सभी बालिकाएं भ्रमण के लिए रवाना हुई। जिन्हें केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा अपने निवास पर बुलाकर सम्मानित किया गया है एवं उनकी इस यात्रा के लिए बधाई दी है।
बतादें की यह चारो बेटियां पन्ना की मिट्टी यहां से लेकर जा रहीं हैं, और बार्डर की मिट्टी पन्ना लाएंगी।वही केबिनेट मंत्री का कहना है कि, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है क्योंकि हमारे बच्चों को भी देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। हालांकि वाघा बॉर्डर जाने वाली चार बेटियों मे से अर्पिता रजक ने कहा कि, हमारे देश के सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में दिन रात खड़े रहते है। बॉर्डर पर किस प्रकार से देश की रक्षा कर रहे हैं।यह सब हमें बड़ी नजदीकी से देखने को मिलेगा। इन बालिकाओं में रानीगंज की मितांशी रैकवार, इन्द्रपुरी कालोनी की अर्पिता रजक, ग्राम खिरवा की मांडवी सिंह और सिविल लाइन की अमीषा चतुर्वेदी शामिल हैं। वही गन बच्चीयों के पेरेंट्स भी मौजूद रहे वेभी उत्साहित रहे । इस मौके पर सैकडों लोग मौजूद रहे जो इन बच्चीयों को रवाना करने आये थे।