मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना की शुरुआत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 28

आज भोपाल के श्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘फाइनेंशियल इनक्लूजन इंडेक्स रिपोर्ट’ का गणमान्य साथियों के साथ विमोचन किया। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने जनधन जैसी क्रांतिकारी योजना के माध्यम से हर गरीब का खाता बैंक में खुलवाने का कार्य किया। जब दुनिया के सभी देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, विदेशी मुद्रा के भंडार में कमी आ रही है अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, महंगाई बढ़ी है, ऐसे कठिन समय में भारतीय रिजर्व बैंक ने कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिचय दिया है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है। जिसने प्रदेश की पहली वित्तीय समावेशन की रिपोर्ट जारी की है।
सब सुखी हों, सबका विकास हो और सबका कल्याण हो, इसके लिए मुझे वित्तीय समावेशन आवश्यक लगता है। बैंकों ने हमारी स्वसहायता समूह की बहनों को सशक्त बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया। कम्युनिज्म में कुछ लोगों के हाथ में असीमित अधिकार थे, तब भी लोग भूखे मर रहे थे, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी छीन ली गई थी। अमेरिका देश जैसे देशों ने कहा कि हमारे एक हाथ में रोटी दूसरे हाथ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है आओ, मेरे पीछे चलो। लेकिन पूंजीवाद की वजह दुनिया में अलग तरह की समस्याएं पैदा हुईं।
पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हमने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना बनाई और इस योजना ने भी गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रदेश के युवाओं को एक नए आत्मविश्वास से भरने का काम कर रही है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को एक लाख से 50 लाख रुपए तक काम धंधे के लिए लोन दिया जाता है, जिसकी गारंटी हमारी सरकार लेती है और लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी भी ।

Share This Article
Leave a Comment