अचानक धू – धूकर जलने लगी हाइवे के डिवाइडर पर स्थापित होलिका-आँचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
sddefault 72

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां कला गांव में हाइवे के डिवाइडर पर स्थापित होलिका गुरुवार की पूर्वाह्न 11 बजे अचानक धू – धूकर जलने लगी । यह देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए । मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी । इसके साथ ही कुछ समय के लिए हाइवे पर आवागमन को रोक दिया गया , ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए । देखते ही देखते पूरी की पूरी होलिका जलकर खाक हो गयी । घटना के बारे में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे से गुजर रहे किसी वाहन के चालक द्वारा जलता हुआ सिगरेट फेंक दिया गया था , जिससे होलिका में आग लग गयी और वह धू – धूकर जलने लगी.

 

 

विदित हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां कला गांव में होलिका के मद्देनजर हाइवे और सर्विस रोड के मध्य चार से पांच की संख्या में होलिका स्थापित है । गुरुवार को होलिका पर्व के मद्देनजर इन्हें शुभ मुहुर्त में दहन करने की लोग तैयारियों में जुटे थे । इसी बीच दोपहर करीब 11 बजे हाइवे व सर्विस रोड के मध्य स्थित होलिका अचानक जलने लगी । यह देखकर जब तक लोग कुछ समय पाते पूरी होलिका जल उठी । अचानक हुई इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह मौके पर जमा हो गया । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हाइवे पर वाहनों के आवागमन को थोड़े देर के लिए रोका गया , ताकि आग की लपटों से गुजरने वाले वाहनों को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो और ना ही त्यौहार के दिन कोई अप्रिय घटना हो पाए । कुछ ही दूर में पूरी की पूरी होलिका जलकर राख हो चुकी थी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी । ग्रामीणों ने बताया कि होलिका में आग कैसे व किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता । लेकिन कुछ लोगों की माने तो किसी वाहन चालक ने जलती हुई सिगरेट गाड़ी से बाहर फेंकी , जिससे होलिका में आग लग गयी । इस घटना के कारण बिछियां में तय मुहुर्त से पहले ही उक्त होलिका का स्वतः दहन हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची

जलकर राख हो चुकी थी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी । ग्रामीणों ने बताया कि होलिका में आग कैसे व किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता । लेकिन कुछ लोगों की माने तो किसी वाहन चालक ने जलती हुई सिगरेट गाड़ी से बाहर फेंकी , जिससे होलिका में आग लग गयी । इस घटना के कारण बिछियां में तय मुहुर्त से पहले ही उक्त होलिका का स्वतः दहन हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने होलिका स्थापित करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की । कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रथम दृश्टयता किसी वाहन चालक द्वारा बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने से होलिका में आग लगने की बात सामने आ रही है

 

Share This Article
Leave a Comment