चित्रकूट-शौचालय के नाम पर तीर्थयात्रियो को लूट रहे स्टेशन मास्टर-आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक के प्रवेश द्वार पर बने शौचालय मे श्रद्वालुओ से 2 रूपये की जगह 10 रूपये शौचालय का शुल्क लिया जा रहा है। आरोप है कि प्लेटफार्म एक दो तीन मे बने शौचालय के अलावा मूत्रालय का भी पैंसा लिया जा रहा है। जब भी कभी डीआरएम एडीआरएम का निरीक्षण होता है तभी रेल लिस्ट और उचित पैंसा लिया जाता है। जबकि इन सब की देखरेख मे स्टेशन मास्टर का हांथ होता है लेकिन उनसे इन चीजो का कोई लेना देना नही है। स्टेशन मास्टर आरसी यादवइ न दिनो खुलकर बैटिंग कर रहा है। इनसे कर्मचारी बेहद त्रस्त है। वह चाहे बुकिंग क्लर्क है अथवा प्वाइंटस मैन हो सभी इसके जुल्मो का शिकार है। आज भी सिर मे अथवा ट्रेन मे लकडी का गट्ठा लाने वाले कोल आदिवासी महिलाओ से प्रति गट्ठा दस रूपये वसूल किया जाता है इसके पहले पांच रूपये बतौर गुंडा टैक्स लिया जाता था।

Share This Article
Leave a Comment