हक की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 02 at 4.47.09 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, फेज 4.0 के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
हक की बात पर जिलाधिकारी से सुंदरिया कच्ची छावनी, शशि देवी शत्रुघ्नपुरी, आदि महिलाओं ने पेंशन, आवास, शौचालय न मिलने की समस्या रखी इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि महिलाओं की जो समस्याएं हैं उनका आवेदन पत्र प्राप्त करके संबंधित विभागों से निस्तारण कराएं, उन्होंने महिलाओं से कहा कि पेंशन की किस्त माह जनवरी में प्राप्त हुई थी आप सभी लोग ईकेवाईसी अवश्य करा लें ताकि अगली किस्त जल्द आपको उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के संचालकों से कहा कि जो महिलाओं की समस्याएं प्राप्त होती हैं उन्हें तत्परता के साथ सही तरीके से निस्तारित करें, यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव सहायता हेतु कार्यक्रम आदि पर चर्चा करते हुए महिला कल्याण, बाल कल्याण समिति तथा वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी/ कर्मचारियों से कहा कि गांववार बैठक करके महिला उत्पीड़न दहेज प्रथा 18 वर्ष से कम उम्र पर बेटियों की शादी करने आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएं जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि हम लोग बालिकाओं को नियम कानून तो जो बना है उसकी जानकारी देते हैं लेकिन इसमें युवकों को भी हम गाइड करें गांव में जो अनपढ़ तथा मजदूर वर्ग के 25 वर्ष से कम आयु के युवक है उन्हें गांववार माइक्रो प्लान तैयार करा कर महिला के संगीन अपराधों के कानून के बारे में बताया जाए ताकि वह गलत रास्ते पर जाने से बच सकें इस कार्य में युवक मंगल दल, ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का भी सहयोग लिया जाए कहा कि जो शासकीय कार्यालयों में महिला अधिकारी/ कर्मचारी तैनात हैं उनकी भी एक अलग से बैठक कराएं ताकि उनकी जो समस्याएं हो उसका भी निस्तारण कराया जा सके इंटर कॉलेजों में भी जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएं डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया में छात्राओं को स्कूटी व कार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसको भी महिला सशक्तिकरण के बिंदु में जोड़ा जाए उनको ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जा रहा है महिलाओं को जागरूक करने तथा जो अपराध करते हैं उन्हें सजा दिलाने आदि के कार्यक्रम भी प्रत्येक माह आयोजित कराकर मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार करके जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराएं। तथा जो आज महिलाओं एवं अन्य लोगों ने सुझाव दिया है उस पर भी कार्य योजना बनाकर कार्य कराया जाए।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, मीनू सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य उर्मिला देवी, वन स्टॉप सेंटर संचालक एवं संबंधित अधिकारी तथा महिलाएं मौजूद रही।

 

Share This Article
Leave a Comment