सुपौल-छातापुर थाना क्षेत्र में दो हत्या आरोपी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 111

सुपौल जिले के छातापुर थाना पुलिस को मिली कामयाबी, वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्यारोपी दो अपराधियों को किया गिरफ्तार।
दअरसल छातापुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गैड़ा नदी स्थित डोमराही पुल के पास दिनांक 20 नवमी को रामानंद यादव साकिन चकरदाहा थाना क्षेत्र जदिया निवासी कि अपराधियों ने हत्याकर शव को बोरे में बंद कर मिट्टी में गाड़ दिया था, जिस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सुपौल मनोज कुमार ने SDPO त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स गठित कर मामले का उद्भेदन किया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुपौल मनोज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बतलाया कि मृतक रामानंद यादव एक किसान था,जो जुट की खेती करता था, जिस जुट को हीरालाल दास के यहाँ बेचा था,और बकाया रुपया की माँग करने गया था, उसके बाद रामानंद यादव घर वापस लौट कर नही आया,काफी खोजबीन के बाद उनका शब सरे गले अवस्था मे डोमराही पुल के पास बरामद किया ।
जिस मामले में हत्यारोपी दो अभियुक्त संजय दास, पिता हीरालाल दास, और नागेस्वर दास पिता जगदीश दास को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, जिनके पास से घटना में शामिल बाईक, एक मालवाहक वाहन सहित 44990 रुपये बरामद किया है।
कांड के उद्भेदन में SDPO त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर, अनमोल कुमार थानाध्यक्ष छातापुर , पंकज कुमार थानाध्यक्ष जदिया,कमलेश कुमार सिंह ओ0पी0 अध्यक्ष राजेश्वरी, पु0अ0 नि0 राजेंद्र ठाकुर को पुरस्कृत करने की बात भी बतलायी गयी।

Share This Article
Leave a Comment