कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के रूप में मना रही है. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा 15 मई से, 15 जून तक युवा जोड़ो अभियान चलाएगी।
जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ मे भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा ,विशेष अभियान यूथ जोड़ो के तहत आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
जिसमे भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय रणनीति और संगठन की मनशा के अनुरूप. झाबुआ मे भी युवा जोड़ो अभियान का आगाज हो रहा है. जिसमे खेल से जुड़े युवाओ, कलाकारो, युवा डॉक्टर युवा इंजिनियर समैत, युवा किसानो को भाजपा से जोड़ने का कार्य किया जाना है. ऐसे मे आगामी दिनों मे झाबुआ से युवा. इंदौर की और रुख करेंगे, जहाँ कई तरह के खेल आयोजन होना तय है. प्रदेश स्तरीय योजना को मूर्तरूप देने के लिए, भाजपा युवा मौर्चा ने प्रत्येक मण्डल स्तर पर पहले भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा है, जिसमे चयन प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश स्तरीय आयोजन मे झाबुआ जिले के युवा भाग लेंगे. आयोजन मे युवाओ पर विशेष ध्यान भाजपा की आगामी चुनावी रणनीति से जुड़ा है, जिसमे भाजपा शायद फिर एक बार युवाओं को चुनावी दारोमदार देने के इरादे से, ये आयोजन कर रही है.।