भाजपा का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 10 at 11.54.01 AM

बरौंधा थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट को विधायक राजकरण कबीर थाना फतेहगंज जिला बांदा ले गए भाजपा विधायक राजकरण कबीर नरैनी उत्तर प्रदेश के विधायक हैं एक्सीडेंट का मामला जो बरौंधा थाना सतना जिले में पड़ता है बरौंधा थाना अंतर्गत हुए एक्सीडेंट के मामले मैं जबरदस्ती बस को ले गए उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश क्षेत्र में राजकरण कबीर विधायक नरैनी की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक यूपी 90 डब्लू /5200से प्रार्थी की बस क्रमांक एमपी 19 पी / 0390 को क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विधायक राज करण कबीर व उनके आदमियों तथा फतेहगंज जिला बांदा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्याम प्रकाश ब 12 अन्य पुलिस बल द्वारा बस कर्मचारियों चालक परिचालक के साथ मारपीट कर जबरन बस को थाना फतेहगंज उत्तर प्रदेश ले जाने का आरोप जबकि घटनास्थल पहलवान पुरवा नारायणपुर थाना बरौंधा जिला सतना मध्य प्रदेश की है लेकिन सत्ता के नशे में पद का दुरुपयोग कर नरैनी विधायक द्वारा बस थाना फतेहगंज जिला बांदा में जबरन ले गए जबकि बस बारात छोड़ने जा रही थी पाथर कछार कलेक्टर के हस्तक्षेप पर बस मालिक मिश्रा जी ने ने जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया से संपर्क कर घटना से अवगत कराया तो उन्होंने के एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन और मजगामा एस डी एम पी एस त्रिपाठी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए और बरौंधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

Share This Article
Leave a Comment