पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के भतीजे की शादी में नेताओं व मंत्रियों ने की शिरकत-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 83

पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर के भतीजे की शादी समारोह में नेताओं व मंत्रियों ने की शिरकत खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव नवाबपुरा मैं पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर के भतीजे की शादी समारोह में नेताओं व मंत्रियों ने की शिरकत जी हां हम आपको बता दें अमरोहा हसनपुर गंगेश्वरी के गांव नवाबपुरा मैं अशोक नागर के भाई के बेटे की शादी में पहुंचे नेताओं व मंत्रियों के स्वागत मैं अशोक नागर ने हाथ जोड़कर स्वागत किया जिसमें सबसे बड़ी खासियत यह रही की महिलाओं व पुरुषों के लिए टेंट की अलग-अलग व्यवस्थाएं थी जिसमें पुरुष अलग थे और महिलाएं अलग जिसमें महिलाओं के लिए लगाए गए टेंट में महिलाएं खाने का आनंद ले रही थी और उसी के पास में पुरुषों के लिए टेंट था जिसमें बाकायदा सभी का स्वागत किया गया बड़े शांतिपूर्वक सिद्धत के साथ सभी ने खाने का आनंद लिया शादी समारोह में पहुंचे सभी ने एक दूसरे से वार्तालाप कर एक दूसरे का हाल जान खाने का आनंद लिया और व्यवस्थाएं इतनी चाक चौबंद थी की हर सुविधाओं के लिए हर तरह के इंतजाम किए सभी ने व्यवस्थाओं को देख सराहना की.

 

Share This Article
Leave a Comment