स्वच्छ भारत का सपना सिर्फ दिखावा, लगा गंदगी का अंबार-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
sddefault 93

जिला कटनी – कटनी नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत सपना मात्र विज्ञापन और दिखावे में साबित हुआ कटनी नगर निगम कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की पोल खुली, मीडिया की टीम मौके पर जाकर नगर निगम द्वारा की गई लीपापोती को उजागर किया आप खुद देख सकते हैं वीडियो में किस कदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। थीमेटिक ड्राईव के तहत माईनदी घाट में सामूहिक श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश। 6 फरवरी – जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा वा निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – में सहभागिता की जाकर रोजाना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किये। जनजागरूकता के प्रयास किये जा रहे है।
स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों के तहत प्रातः माई नदी के घाट में समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद गुप्तेश्वर साहू, सुश्री लता खरे, उपयंत्री रवि हनोते सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं सहित नियुक्त सहयोगी संस्था के सदस्यों की उपस्थिति रही।

 

Share This Article
Leave a Comment