जदयू बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे जदयू के महासचिव व आर सी पी सिंह-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 109

मांझी विधानसभा के क्षेत्र के जलालपुर अंर्तगत सगड्डी हाई स्कूल परिसर में जदयू बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे जदयू के महासचिव व राज्य सभा सांसद आर सी पी सिंह ने बूथ कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए हमारा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया, साथ ही उन्होंने 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ व बूथ अध्यक्ष व सचिवों को सरकार की योजनाओं को घर घर पहुचाने की बात कही, इस दौरान उन्होंने सीएए की चर्चा करते हुए कहा कि वह देश का कानून है और जो देश का कानून है वह यदि कोई कहे कि हम लागू नही होने देंगे। और अफवाह फैलाकर रोक देंगे तो यह होने वाला नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरसी के बाद सरकार को NRD लागू करना चाहिये,( नेशनल रजिस्टर डेवलोपमेन्ट ) ताकि सवा सौ करोड़ नागरिक में जिनका विकास छूट गया हो, उनका विकास हो सके। उसके बाद उन्होंने राजद की तरफ इशारा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आपके नेता ने वैसा कोई काम नही किया जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े। और उनके नेता को देख लीजिये,
कार्यकर्म में जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह, सहित कई गनमान्य मंच पर मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment