*गाजियाबाद में आर टी सी 41 पीएसी वाहिनी में पीओपी यानी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव*

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 18 at 5.12.42 PM

गाजियाबाद :- गाजियाबाद में आर टी सी 41 पीएसी वाहिनी में पीओपी यानी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया …जिसमें ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट को पासिंग आउट परेड में शामिल किया गया व इनका ट्रेनिंग सेशन आज समाप्त हुआ आज के बाद से पीएसी के प्रशिक्षित जवान कहे जाएंगे और देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देंगे। इसमें सबसे ज्यादा अंक वर्षा शर्मा, फूलन मान, सुरभि शर्मा व दिव्या शुक्ला ने प्राप्त किया। इस आयोजन के परेड कमांडर खुशबू सिंगर ,पूजा मान, व साक्षी सिंह रही…। दल नायक प्रवीण कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की और नए जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की…. वही इस आयोजन में तकरीबन सभी जवानों के परिवार के लोगों ने भी इस पासिंग आउट परेड में जवानों का हौसला बढ़ाते हुए देखे गए साथ साथ अपने बच्चों की ट्रेनिंग के उपरांत एक दूसरे गले मिले व खुशी-खुशी स्वागत किया…. हालांकि फिर पासिंग आउट परेड के बाद सभी जवान अपने अपने बटालियन में वापस आएंगे और उसके बाद इनको छुट्टियों पर भेजा जाता है क्योंकि यह अपने परिजनों से कई महीनों से दूर ट्रेनिंग ले रहे थे उसके बाद इन जवानों को आवश्यकता अनुसार अलग-अलग तैनाती की जाती है और यह देश सेवा में अपने महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।*

Share This Article
Leave a Comment