सिंगरौली 24 मार्च 2022/ जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं आदतन अपराधियो के साथ साथ भू माफिया ,महिला अपराधो में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कर कठोर कार्यवाही करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि अपने अपने उपखण्डो में बड़े भू माफिया के साथ ही अवैध रूप से रेत का उत्खनन परिवहन करने वालो,राशन की काला बाजारी करने वालो ,शराब की अवैध बिक्री करने वालो सहित खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले अपराधियो के साथ ही महिला अपराधो में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रो में बड़े भू माफिया राशन की काला बाजारी करने वालो के साथ साथ महिलाओ, बालिकाओ पर अत्याचार करने वाले अपराधियो को चिन्हित कर एक संप्ताह के अंदर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि राशन की काला बाजारी करने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर अपराधियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे ताकि अपराधियो के द्वारा अपराध की पुनरावित्त न की जा सके। उन्होने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि धारा 107, 116, 151, 110 के तहत लंबित प्रकरणो का समय पर निराकरण करे तथा अंतिम बाउंड ओवर की सूची तैयार कराकर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियो को उपलंब्ध कराये। उन्होने निर्देश कि राजस्व एवं पुलिस की टीम मिलकर शराब का अवैध करोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी समजस्य बनाकर जिले में अवैध रूप से कार्य करने वाली चिटपट कंम्पनियो के विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि जिले में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्वों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतत निगरानी रख उनके विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि जिन आदतन अपराधियों द्वारा अंतिम रूप से बाउंड ओवर होने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी यदि अपराध किया जाता है तो उनके विरुद्ध एसडीएम कोर्ट से धारा 122 के तहत जमानत जब्त और बंधपत्र की शेष अवधि के लिए निरुद्ध कराने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । उन्होने निर्देश दिया कि महिलाओ बालिको पर अपराध करने वाले अपराधियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करे। ताकि जिले की कानून व्यवस्था सुद्ढ़ बनी रहे।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार,सम्पदा सर्राफ, सीएसपी देवेष पाठक, एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय, तहसीलदार रमेश कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी सिंह, थाना प्रभारी नवानगर राघुवेन्द द्विवेदी, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी बरगवा आर.पी सिंह, थाना प्रभारी माड़ा नागेन्द्र प्रताप सिंह सहित राजस्व अधिकारी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।