सेठ एम॰आर॰जैपुरिया स्कूल्स बनारस में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह “रज़ल डज़ल” हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया विदाई समारोह-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार जायसवाल

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 26 at 5.39.15 PM

 

कठोर परिश्रम कभी विफल नहीं होता ‘ उम्मीद और विश्वाश का छोटा सा बीज खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है|_मंजू बुधिया

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सेठ एम॰आर॰जैपुरिया स्कूल्स बनारस में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह “रज़ल डज़ल” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | इस अवसर पर बारहवीं के बच्चों को विविध उपाधियों द्वारा सम्मानित किया गया वहीँ ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने मोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से भावभीने माहौल को खुशनुमा बनाया | कक्षा ग्यारहवीं की केसर रुपेज़ा ने स्वागत नृत्य ‘मितवा ’ …. द्वारा अतिथि वृंद अभिनंदन किया | ग्यारवीं की ही छात्राओं ने ‘तेरी याद,ओ रे मितवा’….. समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मुग्ध कर दिया |वहीँ शौर्य एवं समूह ने ‘मल्हारी’ … समूह नृत्य की अभूतपूर्व प्रस्तुती देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया | और अनुष्का एवं समूह ‘नगाड़ा,जुगनू,नो लिए’……पर जम कर थिरका | इसी क्रम में कक्षा ग्यारहवीं के युवा गीतकारों ने सारी उम्र हम / दोस्तों का सहारा” गीत से समां बांध दिया |हंसज चौरसिया ने एकल गीत के माध्यम से अपने सीनियर्स के प्रति अपने भाव व्यक्त किया |इसी क्रम में कक्षा बारहवीं के छात्र – छात्राओं ने रैम्प वॉक किया,और गुड बाय गीत के माध्यम से ग्यारहवीं के वियार्थियों ने अपने बड़ों को आदर पूर्ण विदाई दी। प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यार्थी अध्यापकों के कार्यों का विषयअध्यापिको के कार्यो का लक्ष्य और अध्याकों के प्रयासों का प्रतिबिंब होते हैं | निदेशिका मंजु बुधिया जी ने कहा कि कठोर परिश्रम कभी विफल नहीं होता ‘ उम्मीद और विश्वाश का छोटा सा बीज खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है अतः परिश्रम से कभी पीछे न हटें | विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने बच्चों को अपने प्रेरणास्पद विचारों से अभिसिंचित किया |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,द्वव निदेशक श्यामसुंदर बजाज,मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचार्या, प्रियंका मुखर्जी,शिक्षकवृंद एवं ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |

कार्यक्रम के अंत मे प्रियंका मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। और संचालन छात्रा देविशी एवं शिवकृष्ण दास ने किया |

 

Share This Article
Leave a Comment