जबेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिनौतीठेंगा पटी मे, ग्राम बमुरिया मे जबेरा 56 के लोकप्रिय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा, स्टापडैम भदभदा नाला 11.76लाख , परकुलेशन टैंक 4.00 लाख, परकुलेशन टैंक सलैया 6.00 लाख, खेत तालाब हिनौती 3.00 मे तथा तालाब गहरी करण 8 लाख, कुल 33 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, निज सचिव मानवेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष उमराव सिंह, महामंत्री घनश्याम सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह,महामंत्री कढ़ोरी साहू, चंद्रप्रताप सिंह, नोहटा मंडल मिडिया प्रभारी हेमराज सिंह, सह प्रभारी पंचम सिंह, रत्नेश ठाकुर, विवेक शाह, सीईओ आर. पी पटैल, पुष्पेंद्र पटैल, आर के कोरी, आर के जैन, सरपंच अनिल दुबे, सचिव महेंद्र राय, शाखा सचिव लक्ष्मण सिंह, पिंटू दुबे, तरवर सिंह, व भाजपा के ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
