राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति की राष्ट्रीय “अध्यक्ष” जया सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। धनपतगंज में तैनात रहे वनरक्षक नरेंद्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति ने उठाई मांग। उग्र रूप धारण करी महिलाओ ने कहा, महिलाओं की बोली लगाने वाला वनरक्षक किया जाए निलंबित। ऐसे बदजुबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हो कठोर कार्रवाई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से बोली रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति की सदस्य, महिलाओं को अपमानित करने वाला है वायरल वीडियो। वन रक्षक के खिलाफ की जाए सख्त विधिक कार्रवाई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र को भेजा पत्र। वन रक्षक के खिलाफ विधिक कार्यवाही के लिए लिखा पत्र।