नवनिर्वाचित विधायक अविनाष चंद्र द्विवेदी का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम मऊ ब्लाक में संपन्न-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 16 at 11.10.26 AM

नवनिर्वाचित विधायक अविनाष चंद्र द्विवेदी का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम मऊ ब्लाक में संपन्न
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ विकासखंड परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाष चंद्र द्विवेदी ने अपना दल पार्टी से बहुत दिनों के बाद चुनाव जीता है। इसी उपलक्ष्य में खंड विकास अधिकारी मऊ चित्रकूट व मऊ ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने नए विधायक का अभिनंदन स्वागत करने के लिए ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक के समस्त प्रधानों के साथ मिलकर किया। अभिनंदन समारोह में बांदा चित्रकूट के भाजपा पार्टी से सांसद आर के पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने अपने बड़े सीधे लहजे में अपना भाषण दिया और ब्लॉक परिसर में पहले सभी लोगों का अभिवादन किया और मऊ मानिकपुर विधायक लल्ली महाराज ने कहा पंचायती राज में जो योजनाएं हैं उन्हें जनता तक सीधे पहुंचाया जाए और आज 12 मई है गर्मी भी बढ़ रही है पानी की व्यवस्था जरूर से जरूर की जाए। कुछ हमारे पाठा के क्षेत्र में प्राकृतिक आधार पर गर्मी के मौसम में पानी की कमी हो जाती है इसलिए सभी ग्राम विकास अधिकारी पानी की व्यवस्था अटेंडम करें ।गरीब दुखियारी जनता का काम आप लोग क्यों नहीं करते सब मेरे कार्यालय में समस्या लेकर पहुंचते हैं। इसलिए इनका काम ध्यान से किए जाएं जिससे भीड़ मेरे पास कुछ कम हो जाए। कार्यक्रम में सांसद आरके पटेल ने भी डबल इंजन की सरकार के कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया ।अभिनंदन समारोह में जिला चित्रकूट के सभी पदाधिकारी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश खरे अपना दल जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव अभिनंदन समारोह में उपस्थित रहे भाजपा महिला नेत्री ममता तिवारी मनोरमा सिंह व गीता तिवारी भी मंच में आसीन रहे स्वागत के लिए ओवरी प्रधान ने भजन और योजना संबंधी गीत गाए। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में मऊ ब्लाक के लगभग सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे प्रधान संघ के अध्यक्ष वीडियो सुनील कुमार सिंह के साथ मिलकर कार्यक्रम को अच्छे से संपन्न कराया और क्रमशः सभी लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का माल्यार्पण भी किया ।कार्यक्रम में बहुत से माताएं अपने आप आ गई थी जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई ।ग्राम प्रधान गाहुर साकेत तिवारी, नीवी ग्राम प्रधान डॉ उमेश त्रिपाठी,सुरौन्धा ग्राम प्रधान हनुमान पहलवान, देवरा प्रधान अंबिका प्रसाद सिंह ,तेन्दुआ प्रधान रामबाबू त्रिपाठी सभी मऊ क्षेत्र से शामिल थे। बरगढ़ पाठक क्षेत्र से कोनिया ग्राम प्रधान विकास सिंह ग्राम पंचायत बरगढ़ प्रधान शैलेश शुक्ला ,गोइया प्रधान ,बोझ प्रधान ओवरी प्रधान, सब उपस्थित रहे कार्यक्रम में। मिलन समारोह कार्यक्रम के अभिन्न अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पंडित राज भूषण द्विवेदी भी कार्यक्रम में शिरकत की।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट आंचलिक खबरें अपनों की खबर

Share This Article
Leave a Comment