सुपौल जिला के करियो मध्य विद्यालय में कोविड-19 का कैंप लगाया गया . जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस टीकाकरण में पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले कर्मी, किसान सलाहकार नदीम इकबाल, गीता कुमारी, सेविका रंजू देवी किरण कुमारी ललिता जैसवाल , इंदिरा आवास सहायक अजीत कुमार कार्यपालक सहायक मोहित कुमार, शिक्षक अमरेंद्र कुमार, डीलर सुनील कुमार लखन, मंडल जीविका क्षेत्रीय वर्कर अभिलाषा कुमारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों आदि ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया.