जरूरतमंद भी समाज का हिस्सा है : डॉ करण बेनीवाल
झुंझुनू।कस्बा पिलानी के कल्पवृक्ष अस्पताल के सौजन्य से अस्पताल परिसर में रविवार को शिव निर्बल कुटीर दात्री जन सेवा समिति पिलानी के अध्यक्ष मास्टर शम्भुदयाल वर्मा के मुख्य अतिथ्य में जरूरतमंद लोगों को रजाईयां व कम्बल वितरण किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के निर्देशक नवजात शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ.करण बेनीवाल ने की।विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिता बुडानिया,डॉ.जी एल पुरोहित थे।इस मौके पर 50 रजाईयां व 50 कम्बल जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि मास्टर वर्मा ने कल्पवृक्ष अस्पताल के संचालक डॉ करण बेनीवाल व डॉ अनिता बुड़ानिया द्वारा किये गये इस पुनित कार्य के लिये साधुवाद देते हुये उनके इस पुनित कार्य की सराहना की। उन्होने ने कहा की पुनित कार्य के लिये अपने गाढ़ी कमाई में से कुछ हिस्सा जरूरतमंद की सहायता के लिये खर्च करना मानव जीवन में इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।इस मौके पर अस्पताल के संचालक डॉ अनिता बुड़ानिया ने कल्पवृक्ष अस्पताल पिलानी में राजस्थान सरकार के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा चलायी जाने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी जन कल्याण योजना निरोगी राजस्थान का अस्पताल द्वारा लोगों को मिलने वाले लाभ के बारें में जानकारी दी।तथा उन्होंने कल्पवृक्ष अस्पताल पिलानी के सुपर मल्टीस्पेशलिटी सुविधाओं की भी जानकारी दी।इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे।डॉ करण बेनीवाल ने बताया कि जरूरतमंद भी हमारे ही समाज का हिस्सा है,उनका मुख्यधारा में बना रहना अति आवश्यक है।अस्पताल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।