एक हफ्ते के अंदर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए:-डीएम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 07 at 4.16.37 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई जिलाधिकारी ने कर्वी, मानिकपुर, मऊ, पहाड़ी, रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी लिए कि किन-किन प्राथमिक /उच्च विद्यालयों में पानी की समस्या होती है उन्होंने कहा कि कायाकल्प के अंतर्गत कितने स्कूलों में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और कितने ऐसे विद्यालय हैं जिसमें पेयजल की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों पर हैंडपंप नहीं है या हैंडपंप काम नहीं कर रहा है सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानों से मिलकर पेयजल की व्यवस्था कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 1 हफ्ते के अंदर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए तत्पश्चात उन्होंने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बताया कि 18693 नामांकन 32 हजार के सापेक्ष हैं जो कम है। उन्होंने कहा कि इसमें नवीन नामांकन अधिक से अधिक कराएं सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जाएं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आप लोग अध्यापकों के माध्यम से नॉमिनेशन कराएं। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन में 12 से 14 वर्ष की स्थिति खराब है जो बच्चे हैं उनको वैक्सीनेशन कराएं। टीचर इसमें कोताही न करें। अध्यापकों को रूचि लेकर इसमें आगे आना होगा उन्होंने कहा कि सेकंड डोज भी लगवाए। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित भी कराएं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी को कहें कि बच्चों को ड्रेस (जूता, मोजा) किसी दुकान में बात कर सरकार के मंन्सा अनुरूप कराएं। आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में बात कर इस पर कार्य करें उन्होंने कहा स्वयंसेवी संस्था समूह से बात कर देख लें उन्होंने कहा कि सरकार पैसे देती है इतने अच्छे स्कूल बने हैं लेकिन स्टूडेंट नहीं आ रहे हैं क्या कारण है कि बच्चे नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत ही स्थिति खराब है आप लोग इसकी समीक्षा करें शिक्षकों की उपस्थिति/ अनुपस्थिति की एक लिस्ट बना लें की इस महीने में कितने लोग अपसेंट हुए कितने उपस्थित। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। मिड डे मील का भी मनमाना हो रहा है इसको रिव्यू करते रहें कि भोजन बना था कि नहीं उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से कहा मीनू के हिसाब से भोजन बनना चाहिए इन सब को देखे। मिड-डे-मील जहां नहीं बन रहे हैं वहां पर कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि स्कूलों का निरीक्षण करते रहे मिड डे मील के अंतर्गत पोर्टल के भरोसे न रहें बच्चों के आधार कार्ड अगर नहीं बने हैं तो उनको भी बनवा लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a Comment