सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के जीत नगर मैं उपाध्याय दंपति की कार क्रमांक 19 सीए4123 विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक up96 टी 2075 के बीच नगर के पास सीधी भिड़ंत के कारण सत्य प्रकाश उपाध्याय 40 वर्ष जो कार ड्राइव कर रहे थे उनकी हादसे में उनकी पत्नी मेनका और बेटी 8 वर्षीय इशानी की मौके पर ही मौत हो गई गंभीर रूप से घायल 10 वर्ष के बेटे स्नेही को मैहर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.