उंचेहरा के नागौद मोड़ में हत्था बाबा के पास मोड़ में बीती रात अनियंत्रित हो ट्रक MP 20 HB-6808 खेत मे पलट गया । सूत्रों की माने तो इस ट्रक में लदी करीब 40 से 50 बकरी मर गई । ट्रक में लदी सभी जिंदा और मरी बकरियों को घटना स्थल से रातों रात रफा दफा कर दिया गया । ट्रक ड्राइवर का भी पता नही । उंचेहरा थानां से जब इस घटना की जानकारी ली गई वहां पर किसी तरह की सूचना ही नही होना बताया जा रहा है । बड़ी बात यह है कि खेत मे गिरे ट्रक को उठाने क्रेन भी मौके पर खड़ी है ।