लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी कलेक्टर साहब करा रहे हैं-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर जिला प्रशासन सतना एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निशुल्क कोचिंग क्लासेस के संयुक्त प्रयास से सतना में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निश्शुल्क कोचिंग क्लास के प्रथम चरण का शुभारंभ नगर निगम के टाउन हाल में किया गया।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर सतना जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निश्शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इस कोचिंग क्लास में जिले के वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, अखिल भारतीय सेवा, सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे। कलेक्टर ने युवाओं को लक्ष्‌य के प्रति केंद्रित करते हुए कहा कि सपने वे नहीं होते जो सोते समय आते हैं, बल्कि सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता के अनुरूप बड़े सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने लक्ष्‌य पर केंद्रित होकर संपूर्ण ऊर्जा उस पर लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का लाइफ स्टाइल और पैटर्न अलग-अलग होता है। अतः किसी दूसरे व्यक्ति से तुलना नहीं करनी चाहिए। यही समय होता है जब आप अपनी मेहनत से तय कर सकते हैं कि आपका भविष्य क्या होगा। यह समय देखे हुए सपने को पूरा करने का समय होता है।

Share This Article
Leave a Comment