सीएए के समर्थन में हजारों लोगों ने निकाली जागरुकता महारैली-आंचलिक ख़बरें-महेश प्रसाद मिश्रा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 15 at 6.43.18 PM

२८ से अधिक सामाजिक संगठनों ने जताया समर्थन.

अनूपपुर / १२ जनवरी विवेकानन्द जयंती के दिन २८ से अधिक सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों ने बिना भाषण — बिना नारे बाजी के शान्तिपूर्ण ,अनुशासित महारैली निकाल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) के पक्ष में प्रदर्शन किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय के लोगों ने त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में इतनी विशाल रैली अनूपपुर में नहीं देखी गयी।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में नर्मदांचल नागरिक मंच के बैनर तले बहुत से सामाजिक संगठनों के लोगों ने १२ जनवरी ,रविवार को जागरुकता महारैली का आयोजन किया।

WhatsApp Image 2020 01 15 at 6.43.19 PM
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर, कोतमा , बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, चचाई, संजयनगर, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बेनीबारी, वेंकटनगर से आए हजारों लोगों ने नर्मदांचल नागरिक मंच के साथ आम जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुडे तथ्यों से अवगत कराने के लिये रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया।
१२ जनवरी, रविवार की दोपहर २ बजे अटल द्वार के समीप हजारों लोग शान्तिपूर्ण तरीके से एकत्रित हुए।
इस अवसर पर शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, पूर्व विधायक रामलाल रॊतेल, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम , जय भारत मंच + भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह, नर्मदांचल नागरिक मंच के संयोजक विवेक बियाणी, किराना संघ अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, नगरपालिका अमरकंटक अध्यक्ष प्रभा पनाडिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रीना रोतेल, बिजुरी नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, कोतमा नपा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, रामनारायण उर्मलिया, वीरेन्द्र सिंह,रोशन पुरी, आशुतोष तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी,जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ हीरा सिंह श्याम, अभय पाण्डेय, शिवरतन वर्मा, हनुमान गर्ग के साथ हजारों की संख्या में आम नागरिक, छात्र छात्राएं, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अटल द्वार से शुरु कर रेलवे फाटक, कोतवाली चौक, आदर्श मार्ग, बस स्टैंड होकर सामतपुर मन्दिर तक रैली मे हिस्सा लिया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में नर्मदांचल नागरिक मंच के संयोजक विवेक बियाणी ने बतलाया कि रैली को जय भारत मंच, भारतीय जनता पार्टी, भारत विकास परिषद, किराना विक्रेता संघ, अधिवक्ता संघ, जिला दवा विक्रेता संघ, हार्डवेयर व्यापारी संघ, जिला सामाजिक समरसता मंच, लोक मंच, जिला ब्राम्हण संघ, भारतीय मजदूर संघ, अनूपपुर वि विकास मंच, कोतमा वि विकास मंच , पुष्पराजगढ वि विकास मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, वनवासी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल,सर्व संत समाज के लोगों के साथ अन्य लोगों ने समर्थन प्रदान किया है।
* प्रधानमंत्री के नाम सौंपा पत्र– कार्यक्रम के अन्त में मीसाबन्दी मूलचन्द्र अग्रवाल, संतों , वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संयोजक विवेक बियाणी ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र का वाचन कर एसडीएम कमलेश पुरी को पत्र सौंपा । सादर राष्ट्र गान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

आभार
नर्मदाचल नागरिक मंच के तत्वावधान में आयोजित नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदानकरने वाले सभी संगठनों ,भाई ,बहनों, युवा, बुजुर्ग जिन्होंने रैली में भाग लेकर अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक ऐतिहासिक रैली का समर्थन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए किया है इसके लिए मैं सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आभार व्यक्त करता हूं
विवेक बियानी
संयोजक नर्मदाचल नागरिक मंच

Share This Article
Leave a comment