कपिल धाकड़
धाकड़ ने कहा कि शिक्षक नींव का पत्थर होता है। जनपद शिक्षा केंद्र पोहरी पर एस डी एम श्री शिवदयाल धाकड़ ने बी आर सी सी,बी ए सी और जनशिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। श्री धाकड़ ने निर्देश दिए कि सभी शालाएं समय पर खुले और बंद हो। शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो। छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए शिक्षक प्रयास करें। प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत शालाओं में नियमित मीनू अनुसार भोजन का वितरण हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक नींव का पत्थर होता है किसी भी समाज, क्षेत्र और देश की प्रगति में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि मुझे भी किसी न किसी शिक्षक ने ही पढ़ाया और आज मैं एस डी एम के रूप में यहां तक आया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कोई समस्या आती है तो हम मिलकर उसका निदान करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही भी करेंगे।