एसडीएम ने ग्राम पंचायतों में स्थित गौशालाओं के गौ संरक्षण के लिए की आपात मीटिंग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 05 at 32217 PM 1

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत आने वाले मऊ ब्लाक, रामनगर ब्लॉक पंचायतों में योगी सरकार द्वारा चलाए जा रही गौशालाओं के लिए शासन के आदेश अनुसार आपात मीटिंग 5 अगस्त 2023 को 2:00 बजे की। ग्राम पंचायतों में स्थित गौशालाओं की व्यवस्था के लिए और उसके संचालन के लिए उसको सही करने के लिए सभी मऊ तहसील सर्कल के सभी ग्राम पंचायत के सचिवों व प्रधानों व थाना प्रभारी निरीक्षकों को मीटिंग में रहने को कहा। यह मीटिंग मऊ उपजिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मीटिंग में आए कई प्रधानों ने अपनी समस्याओं को जाहिर किया । मऊ उपजिला अधिकारी राकेश पाठक ने सभी ग्राम प्रधानों सचिवों की समस्याओं को समझकर शासन को लिखकर भेजने को कहा और कहा हम तुरंत इसकी व्यवस्था करवाएंगे। कई प्रधानों का कहना था कि 3 महीने तक गौशाला के संरक्षण का पैसा नहीं आता है किन्ही कारणों से अन्य वित्त भी नहीं आ पाते हैं। जिससे वहां के काम करने वाले सफाई और चराई करने वाले मजदूर भड़कते हैं और प्रधानों को दोषी ठहराते हैं । यह योगी सरकार की ही एक बहुत बढ़िया देन है कि आज जाकर दर-दर भटकने वाला गौवंश गौशालाओं में जाकर के संरक्षण में तो है । उसकी देखभाल के लिए बड़े-बड़े अधिकारी ,कर्मचारी प्रधान गौ संरक्षण संवहन में सहयोग कर रहे हैं । यह योगी जी की एक बहुत ही महत्व कांछी योजना है यदि गोवंशों के मूत्र और गोबर से बड़े-बड़े प्लांट और उद्योग भी लगाकर लोग कमाई भी कर सकते हैं। गौवंश भारत में ज्यादातर देसी नस्ल के हैं यदि इन्हीं गौवंसों में अच्छे नस्ल के बीज डालकर के इनके वंश को बदला जा सकता है। उप जिलाधिकारी मऊ तहसील ने सभी प्रधानों की समस्याओं से अवगत होकर के उनको भी कुछ नियम की बातें बताई। और कहा कि शासन द्वारा जो कमी होगी हम उसको त्वरित कार्रवाई में अग्रेषित कर समाधान दिलाएंगे ।जिस प्रधान को अलग से समस्या हो मुझे लिख कर दे मैं उनकी समस्या का निदान तुरंत करने की कोशिश कर आऊंगा। मीटिंग में तहसीलदार राजेश यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी मऊ एडीओ पंचायत मऊ ब्लाक अनुराग पांडे, मऊ ब्लाक के सचिव दुर्गेश पांडे ,कुसुम पाल सचिव, संगीता देवी सचिव, घनश्याम शुक्ला, सन्तोष कुमार सहित मऊ तहसील सर्किल के सभी सचिव उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडे ,प्रधान शैलेश बरगढ़ ,प्रधान चित्रवार भागवत द्विवेदी, प्रधान डोडिया राजेश कुमार श्रीवास्तव ,प्रधान नीवी डॉक्टर उमेश द्विवेदी साहित्
सभी प्रधान मीटिंग में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment