किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया गया

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 05 at 32146 PM
#image_title

मनोज जैन

तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं तू आदमी है अवतार नहीं
जिंदगी हंसने गाने के लिए है पल दो पल
लायंस क्लब एवं सुर-सलिल द्वारा किशोर कुमार के जन्मदिन
पर संगीतमय आयोजन हुआ

सनावद-पार्श्व गायन को अपनी अलमस्त अनोखी शैली और युडलई की अनूठी विधा के साथ ह्रदय में उतर जाने वाली गहरी आवाज़ के युग विजेता गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के 92वें
जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब सनावद सिटी एवं सुर -सलिल संस्था द्वारा गीतों भरी शाम में किशोर कुमार के गीत शिद्दत से गाकर जन्मदिन मनाया गया।डॉक्टर सुरेश राका द्वारा बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार,फूलों के रंग से,कृष्णचंद सोहनी एक रास्ता है जिंदगी,पिंटू सेन खयके पान बनारस वाला,प्रणय राका चलते-चलते,मनीष पंड्या ओ हंसिनी स्वप्निल मजूमदार जिंदगी का सफर,संतोष मंडलोई चंदा ओ चंदा,डॉक्टर कमलेश चौधरी ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,डॉक्टर हिमांशु भगोरे नीले-नीले अम्बर पर,महेश बिरले में शायर बदनाम,सुनील पुरोहित मंजिलें अपनी जगह हैं सहित अनेक गीत सदन में प्रस्तुत किए।लायंस क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी द्वारा जिंदगी हंसने गाने के लिए है पल दो पल के अंतर्गत किशोर कुमार के जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डाला।सुर सलिल की और से श्याम माहेश्वरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Share This Article
Leave a comment