फिर अपने अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 10

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने अंदाज में नजर आए। बुधवार को निवाड़ी जिले दौरे के दौरान उन्होंने कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार को हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से कहा कि एक वे डिंडौरी के कलेक्टर हैं विकास मिश्रा। वे दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन निवाड़ी जिले के कलेक्टर ने अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है। कई तरह की शिकायत मिली है। मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिलेके कलेक्टर को हटाता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटा दिया है।

Share This Article
Leave a comment