घटना करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र राय के निकट पर्यवेक्षण में , क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना म आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 5 मार्च को ग्राम बरहा कोटरा में थाना मऊ क्षेत्र में हुयी युवती की सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये घटना में कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।आपको बतादे कि 5 मार्च को ग्राम बरहा कोटरा में थाना मऊ क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0स0 56/22 धारा 302/201/376 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमें की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त कमल विहारी उर्फ बब्लू विधायक पुत्र लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी निवासी बरहा कोटरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बब्लू विधायक द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान बताया की उसकी बुरी नजर युवती(मृतिका) पर बहुत पहले से ही थी, 5 मार्च शाम को करीब 6.00 बजे शौच जाते समय शिव मन्दिर के पास से युवती (मृतिका) को अकेला पाकर उसका पीछा कर लिया और मन्दिर के पश्चिम की तरफ खेतो और झाँडियो के पास(घटनास्थल) चुपके चुपके पहुँचकर युवती(मृतिका) को दबोच लिया गया विरोध करने पर उसका मुँह दबाकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश को अपने खेत के पास झाँडियो में नाले के किनारे पलट दिया ।