आंचलिक ख़बरें का असर, शिवपुरी के अपर कलेक्टर हटाए गए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 10

शिवपुरी के अपर कलेक्टर (ADM) उमेश शुक्ला का वायरल वीडियो सामने आया था वीडियो में वह देश के लोकतंत्र पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं। वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के चैंबर में पहुंचे थे। एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता। इस बात पर अपर कलेक्टर कहने लगे- आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं। आंचलिक समाचार ने अपने समाचार में 13 जुलाई को प्रमुखता से दिखाया था वीडियो और मुख्यमंत्री और आला अफसरों तक पहुंचाया था लोकतंत्र का मजाक उडाना शिवपुरी अपर कलेक्टर को पड़ गया महगा ,सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो के बाद हटाया गया शिवपुरी अपर कलेक्टर को ।

Share This Article
Leave a Comment