ग्राम पंचायत गिधनी से पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार हुए मिडिया से रूबरू-आंचलिक ख़बरें- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 79

देवघर, झारखंड,ग्राम पंचायत गिधनी से पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार श्रीमती जया कुमारी देवी ने कहा कि, हम पंचायत समिति से जीते तो मेरा कार्य रहेगा. पंचायत में सभी तरह के विकाश कार्य कराने के लिए, जैसे नाला का निर्माण कराना सड़क बनवाना, मुख्यमंत्री जल नल योजना को सही तरीके से काम करवाना, जरुरत मंद को प्रधानमंत्री आवास दिलवाना, विरधा पेंशन दिलाना,बिधवा पेंशन बनवाना, मनरेगाकर्मी को समय पर उचित मजदूरी दिलाना, गरिब, पिड़ित, शासित का आवाज हमेशा उठाने का काम करूंगी।आप का जुझारू कर्मठ शिक्षित जन प्रिय पंचायत समिति क्रमांक संख्या 1 चुनाव चिन्ह, अलमारी छाप, उम्मीदवार जया कुमारी देवी।

Share This Article
Leave a Comment