शासन के आदेश अनुसार ग्राम सनोटी जिला विदिशा में माध्यमिक शाला के 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन कराया गया. जिसमें 16 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. और एएनएम c h o क्लास टीचर आशा कार्यकर्ता आदि, कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण संपन्न होगा. जिसमें किसी बच्चे को टीका लगने में कोई दिक्कत नहीं आई.