धर्म नगरी चित्रकूट में तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही हैं यह हिंदू एकता महाकुंभ कल 14 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 15 दिसंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और देश विदेश के कोने कोने से साधु संत और सनातन धर्म को मानने वाले लोग शामिल होंगे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक संत के रूप में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है 3 दिनों तक चलने वाले यह कार्यक्रम में कलाकार आशुतोष राणा, मालिनी अवस्थी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी, गीतकार मनोज मुंतशिर सहित तमाम कलाकार भी हिंदू एकता महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे हिंदू एकता महाकुंभ में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही है इस कार्यक्रम में हिंदुओं को एकत्र करने के लिए तेजी के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है और सार्वजनिक जगहों पर लोगों से हिंदू एकता महाकुंभ में शामिल होने की अपील की जा रही है इसके साथ ही पद्म विभूषण से सम्मानित जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज दिल्ली में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को आमंत्रित भी कर रहे हैं वही हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आर एस एस के शीर्ष पदाधिकारियों ने डेरा डाल लिया है और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर तैयारियों पर जुटे हुए हैं यह कार्यक्रम का आयोजन पद्म विभूषण से सम्मानित जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसकी रूपरेखा तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास महाराज(युवराज) ने की है वहीं हिंदू महाकुंभ के महा आयोजन के लिए तैयार धर्म नगरी,यज्ञशाला पंडाल बन कर तैयार, पदम विभूषण जगदगुरू रामभद्राचार्य करेंगे अध्यक्षता, आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे आयोजन में शिरकत उद्बोधन देंगे, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल- रामभद्राचार्य, देश के प्रमुख पीठों के पीठाधीश्वर भी महाकुंभ में सम्मिलित होकर रखेंगे अपने विचार, जगतगुरु का बयान अयोध्या के बाद काशी और फिर मथुरा की बारी है- रामभद्राचार्य, लव- जिहाद हिंदुओं में विघटन, समान नागरिक संहिता,गौ हत्या, धर्म परिवर्तन, नदियों के संरक्षण एवं सनातन धर्म की रक्षा पर होगी प्रमुख रूप से चर्चा, चित्रकूट को धार्मिक राजधानी घोषित करेंगे उचित समय का इंतजार संत करेंगे राजधानी घोषित सरकार करेगी पालन — पदम विभूषण जगदगुरू रामभद्राचार्य, युवराज आचार्य रामचंद्र दास और विधायक संजय पाठक की अगुवाई में तैयारियां पूरी अतिथियों का इंतजार… कलश यात्रा निकालकर होगी कार्यक्रम की शुरुआत।। देश के कोने-कोने से सनातनी हिंदू होंगे शामिल, लाखों की संख्या में हिंदू शामिल होंगे एकता कुंभ में।।