बिसौली / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डा० ओ०पी० सिंह के निर्देशन में दिनाँकः- 04-12-2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों,
सचिन पुत्र सुधीर, छोटू पुत्र सत्यपाल सैनी, आकाश पुत्र मुंशीलाल निवासीगण ग्राम बलिया थाना भमोरा जनपद बरेली तथा चंद्रभान पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम मलिकपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।