नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में जटिल ऑपरेशन के द्वारा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असहनीय दर्द से पीड़ित मरीज को चिकित्सकों ने राहत दी है। जानकारी के अनुसार कटनी निवासी एक 45 वर्षीय मरीज की पेशाब नली और आंतों में छेद हो गए थे। इसकी वजह से खाने-पीने में परेशानी के साथ दर्द हो रहा था। विभिन्न
अस्पतालों में इलाज कराया गया, लेकिन कहीं आराम नहीं लगा। परिजन मेडिकल लेकर आए, जहाँ सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर मरीज को राहत प्रदान की। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है, जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रहे हैं। यह केस थोड़ा जटिल था। चिकित्सकों की टीम ने सफल सर्जरी कर मरीज को राहत दी है।
डॉक्टरों ने सर्जरी कर दिलाई राहत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment