कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय पुर्नघनत्वीकरण योजना समिति जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पुर्नघनत्वीकरण नीति योजना के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शासकीय भवन जो जीर्णर्शीण हो चुके है। इस योजना में उनका नवीनिकरण किया जाना है। जिसमें शासकीय भवन के अलावा शासकीय आवास एवं नवीन विश्रामगृह एवं यहां पर भूमि का विकास प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत झाबुआ के पास जो पूर्व में विधायक निवास एवं वर्तमान में पुलिस चौकी स्थापित है इसे इस योजना में लिया गया है। इसके अतिरिक्त थांदला गेट पर स्थापित पुस्तकालय को लिया गया है। चुकि यह भवन जीर्णर्शीण हो चुका है एवं पुस्तकालय दिलीप क्लब झाबुआ में स्थापित की जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत जिला जेल को भी लिया गया है एवं जेल की भूमि को भी पुर्नघनत्वीकरण योजना में लिया गया है।
इस बैठक में प्रस्तुतकर्ता अधिकारी डिप्टी हाउसिंग कमीशनर Y.K. दोहरे, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग एस.एस.कलेश, सहायक यंत्री बी.एल.चौहान थे।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एल.एस.डोडिया, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, उपायुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसरचना वि.म.वृत्त इंदौर, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग डी.के.शुक्ला, डिप्टी जेलर जिला जेल झाबुआ राजेश कुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे।