मोटर साइकिल से चितरंगी दुधमनिया मुख्य मार्ग पर हुआ एक्सीडेंट उपचार के दौरान हुई मौत
सिगरौली, तहसील चितरंगी ग्राम पंचायत सिद्धार गांव सिलगुडी अन्तर्गत रामदेव खैरवार पिता रामप्रसाद खैरवार उम्र 21 वर्ष मोटर साइकिल से चितरंगी बजार से घर लौट रहे थे सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल से दुधमनिया मुख्य मार्ग पर मार्ग में एक्सीडेंट से गम्भीर चोट आई थी। परिजनों को पता चला तत्काल वैढन हास्पिटल ले के भागे जहां उपचार के दौरान शाम 8 बजे के आसपास मृत्यु हो गई। पुलिस मार्ग कायम कर विवेचना में लिया।