सिंगरौली/- वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता हेम प्रताप तिवारी ने समाचार पत्रों के माध्यम से एक बार पुनः जनहित के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद किया है।श्री तिवारी ने प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं पशु चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौशालाओं एवं गौ अभ्यारण्य का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए।क्योंकि अवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल नष्ट हो रही है।वहीं कृषकों का मुख्य व्यापार व धंधा मात्र खेती ही है।वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि आवारा पशुओं की वजह से अन्नदाता के खेत की फसल तहस-नहस हो रही है।आवारा पशुओं का आतंक प्रदेश के सभी जिलों में इस कदर हावी है कि किसानों के द्वारा खेत के बुबाई में लगाई गई खाद बीज की पूंजी भी नहीं निकल पा रही है।यही कारण है कि किसान खेती से भी दूर भागने लगा है।आगे श्री तिवारी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं पशु चिकित्सा मंत्री से विशेष आग्रह किया है कि प्रदेश के प्रत्येक पंचायतों में गौशाला एवं अभ्यारण्य खोलने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। अगर ऐसा होता है तो निश्चित ही किसानों की फसल बचेगी और पशुधन की भी सुरक्षा हो सकेगी।वहीं अधिवक्ता हेम प्रताप तिवारी ने बताया कि अभी 3,4 महीने पहलें माननीय विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी के द्वारा रीवा जिले के नईगढ़ी में गौ अभ्यारण्य की घोषणा की गई थी जो प्रदेश में उक्त समस्या के समाधान हेतु बढ़ता एक सराहनीय कदम है।