देवघर.द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैधनाथ देवघर में, महाशिवरात्रि के उमडने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने, सारी व्यवस्था और तैयारी दुरुस्त कर ली है। शिवरात्रि के दिन लगभग दो लाख श्रद्धालु बाबा बैधनाथ का, दर्शन व पूजा करने की संभावना जताई जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन सुगमता से श्रद्धालु व शिव भक्त बाबा बैधनाथ का जलाभिषेक कर सके, इसको सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने, एसपी धनंजय सिंह, डीडीसी कुमार ताराचंद, एसडीएम दिनेश कुमार यादव , नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल सहित कई विभागीय अधिकारी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर व रूट लाइन का जायजा लिया। उन्होंने बीएड कॉलेज, शिवराम चौक, तिवारी चौक , क्यू कॉम्प्लेक्स, सहित बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने कहा कि, शिवरात्रि को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था ,पानी ,साफ सफ़ाई, सहित अन्य व्यवस्था भी दुरुस्त कर लिया गया है। साथ ही शिवरात्रि के दिन दो लाख श्रद्धालुओं के पूजा करने की संभावना जताई है। वही इस मौके पर एसपी धनंजय सिंह ने कहा कि, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित व सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए है। जिससे श्रद्धालु सुगमता पूर्वक बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक कर सके।