भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में बूथ विस्तारक योजना चलाई जा रही है ग्वालियर ग्रामीण मंडल भितरवार के शक्ति केंद्र देवरी कला बूथ क्रमांक 114 ग्राम देवरी कला और बूथ क्रमांक 115 ग्राम देवरी कला और बूथ क्रमांक 193 धोबट और बूथ क्रमांक 188 खोर सेबई में विस्तारक बूथ समिति का गठन किया गया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर बूथ विस्तारक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हेमंत रावत और भितरवार मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज कुशवाह ने देवरी कला और धोबट ओर खोर सेवई में जाकर विस्तार के समिति का गठन किया।
विस्तारक बूथ समिति का ग्रामीण क्षेत्र में किया गठन-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
