फफूंद स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, कोच में मौजूद मेडिकल की छात्राओं ने बचाई जान
दिबियापुर,औरैया। कानपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर दंपती तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में महिला को अचानक अटैक पड़ा। अटेंडेंट को सूचना देने के बाद ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर रोका गया। इससे पहले ट्रेन में उसी कोच में सफर कर रही मेडिकल की दो छात्राओं ने पम्पिंग करके और मुंह से कृत्रिम सांस देकर जिंदगी बचा ली।एम्बुलेंस से महिला को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया तो एक घण्टे में ही महिला सामान्य हो गई। सूचना पर अन्य परिजन भी आ गए थे। नई दिल्ली के रामा कृष्णा बिहार के रहने वाले एके सक्सेना बीमा कम्पनी से डेवलेपमेंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी शशि सक्सेना के साथ अपनी साली की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर के लाजपत नगर में गए थे।शादी कार्यक्रम के बाद शुक्रवार की सुबह उन्होंने दिल्ली जाने के लिए तेजस एक्सप्रेस पकड़ी। तेजस एक्सप्रेस में कोच तलाशने के दौरान महिला ने थोड़ी दौड़ भी लगाई। कानपुर से ट्रेन चलने के बाद महिला की सांस फूल रही थी और कुछ देर बाद ही महिला को अटैक पड़ा। पति एके सक्सेना ने तुरंत अटेंडेंट को सूचना दी। ट्रेन में अनाउंस हुआ लेकिन कोई चिकित्सक सफर नहीं कर रहा था, लेकिन उसी कोच में दो मेडिकल छात्राएं सफर कर रही थीं।उन्होंने महिला को तुरंत पम्पिंग की और मुंह से कृत्रिम सांस दी। सूचना पर फफूंद स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस को सूचना दे दी। सुबह करीब 9 बजे ट्रेन रुकते ही एम्बुलेंस से महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आंनद ने बताया कि महिला की हालत में सुधार है। महिला के पति ने सभी का धन्यवाद दिया। सूचना पर अन्य परिजन भी आ गए थे।