उत्तर प्रदेश जिला बरेली में 123 विधानसभा बिथरी में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार तौफीक प्रधान ने जब मंडल की सबसे बड़ी ग्राम सभा बालेगांव में कदम रखा तो मुस्लिम समर्थकों का तांता लग गया वहीं पड़ोस के नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां मैं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अगम मोरिया को को भी भारी जनसमर्थन मिल रहा है सपा प्रत्याशी और इत्तेहादुल मुस्लिमीन में कांटे की टक्कर है.
तौफीक प्रधान के समर्थकों का लगा तांता-आँचलिक ख़बरें- फय्याज खान
