बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र में झारखण्ड से टायर चोरी करने वाले रिछा निवासी एक आरोपी के यहां झारखण्ड और देवरनिया पुलिस ने दबिश दी।मगर आरोपी पकडा नहीं गया।
कुछ दिन पूर्व झारखण्ड के सरायकेला जनपद के एक शोरुम से टायर चोरी हुए थे।जिसमें रिछा निवासी मुकीम शामिल था। वह टायर चोर गिरोह का सरगना बताता जाता है।गुरुवार को झारखण्ड पुलिस उसकी तलाश मे यहा आई।
इंस्पेक्टर देवरनिया सुनील कुमार शर्मा ने वताया, कि टायर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना कस्बा रिछा निवासी मुकीम ने झारखण्ड के सरायकेला शहर से के एक शोरुम के ताले काटकर टायर चोरी किये थे।पुलिस को उसकी तलाश थी। उसकी तलाश मे गुरुवार देर रात झारखण्ड पुलिस कोतवाली देवरनिया आई,और देवरनिया पुलिस के साथ लेकर आरोपी मुकीम के यहां दबिश दी।,मगर वह हाथ नहीं लगा।और न ही माल बरामद हुआ है। इसमे इंस्पेक्टर देवरनिया सुनील कुमार शर्मा व रिछा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार तिवारी मौजूद रहे।