पुलवामा के शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
1 Min Read

करैरा तिराहे पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि —

भितरवार.नगर के करेरा तिराहे पर पुलिस थाने के सामने नगर के गौसेवकों एवम युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं ने सोमवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयुष पालीवाल , आशीष पाराशर , उपेंद्र परमार , हरेंद्र बेस , अमित पालीवाल , दीपक तिवारी , रघुराज पवैया , शिवा खेनवार , अंकित बंसल , शेरा किरार , लक्ष्मण सेन , आशीष श्रीवास्तव , देवेश शर्मा , मनीष योगी , यतीश दुबे , नीरज रूप चंदानी सहित अन्य युवा उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment