भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यूविन पोर्टल की लांचिंग दिनॉक 11/1/23 को कि गई, अगले चरण मे दिनांक 16 जनवरी 2022 को देश के चिन्हॉकित 65 जिलों को जिसमे जिला झाबुआ मध्यप्रदेश राज्य से शामिल होकर वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से यूविन पोर्टल की संपूर्ण जानकारी कि किस प्रकार से डिस्ट्रिक एडमिन ,सब डिस्ट्रिक एडमिन, डिलीवरी प्वाइंट मॉड्यूल,वैक्सीनेटर मॉड्यूल की संपूर्ण कार्य विधि की प्रक्रिया तथा पोर्टल संचालन की संपूर्ण कार्यवाही की समय सीमा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण मे राज्य से डॉ संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण व राज्य टीकाकरण सेल व संभागीय टीकाकरण सेल डॉ अशोक डागरिया क्षेत्रिय संचालक, व जिला स्तर पर डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ व डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी के साथ समस्त जिलाधिकारी व विकासखंड स्तर पर समस्त बीएमओ व विकासखंड प्रबंधन टीम के साथ समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा यूवीन पोर्टल के सफल संचालन हेतु वर्चुअल प्रशिक्षण कल प्राप्त किया जावेगा।