के के शर्मा
प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ —
दुखियारी बहनों ने दुर्गा वेश धर निकाला कैंडल मार्च,
महिला बाल विकास संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में मंगलवार शाम को, विभाग की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को नीद से जगाने कैंडल मार्च निकाला। अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दुखियारी बहनों ने कहा कि, भैया अब तो सुन लो पुकार, कर दो हमारा भी बेड़ा पार।
इस आंदोलन में विभाग की परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने हिस्सा लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रही महिला बाल विकास विभाग की बहनों ने कहा की, परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 25 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। जिसका विभाग द्वारा अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों में बेहद निराशा है । वहीं उन्होंने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती हमारा आन्दोलन जारी रहेगा ।