शस्त्रों का जखीरा सहित दो गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 9

पुलिस ने ग्राम सुंदरपुर निवासी कुलदीप यादव पुत्र कैलाश एवं थाना कमालगंज के ग्राम सवासी निवासी महेंद्र यादव पुत्र परशुराम को मकान के निकट झोपड़ी में अबैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके पर 315 बोर की 2 राइफलें, 315 बोर की अधिया, 315 बोर के आधा दर्जन तमंचे व अधबने तमंचे आदि उपकरण मिले हैं। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी है।

Share This Article
Leave a Comment