नगरपालिका देवेंद्रनगर की पहल नगर को स्वच्छ बनाने के लिए किए जा रहे हैं नगर पालिका द्वारा प्रयास
मोदी जी के स्वच्छता अभियान को लेकर, बढ़ रहा देश के साथ-साथ पन्ना जिले की नगर परिषद देवेंद्र नगर में भी, साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रतिदिन मोहल्ले से कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है. कचरा उठाने के साथ-साथ नगर की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रतिदिन नालियों की सफाई होती है, और पूरे नगर पालिका को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. जगह-जगह कचरे के ढेर ना लगे, इसलिए लोगों को हिदायत भी दी जा रही है. पेयजल की व्यवस्था के लिए प्रतिदिन नलों की सप्लाई से पानी मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर निस्तारण की व्यवस्था की गई है. तमाम प्रकार की सुविधाएं नगर पार्षद देवेंद्र नगर में लोगों को देखने मिल रही है.